IPL 2021: Venkatesh Iyer के एक फोन कॉल से बदल गई उनकी जिंदगी, जानें कैसे | वनइंडिया हिंदी

2021-09-25 648

In IPL 2021, Kolkata Knight Riders opener Venkatesh Iyer has impressed a lot with his batting. He has played two innings in IPL so far. But from only two innings, Venkatesh has created fear in the bowlers of the opposition team. Today there are discussions of his batting everywhere. But do you know that a phone call made by Venkatesh is a major contributor to his reaching here?

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अभी तक आईपीएल (venkatesh iyer IPL) में दो पारियां खेली हैं. लेकिन दो पारियों से ही वेंकटेश ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया है.आज हर तरफ उनकी बल्लेबाजी के चर्चे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वेंकटेश के यहां तक पहुंचने में उनके द्वारा की गई एक फोन कॉल का बड़ा योगदान है

#IPL2021 #KKR #VenkateshIyer